सासाराम, दिसम्बर 20 -- करगहर। समाजसेवा का उत्साह और जज्बा हो तो आर्थिक कठिनाइयां आड़े नहीं आती। बल्कि सहयोग से तिनका जोड़ कर परिकल्पनाओं को मूर्त रूप में तब्दील किया जा सकता है। इन्हीं विचारों पर कार्य करते हुए दिनारा प्रखंड के परानपुर गांव के ग्रामीणों ने विगत कई वर्षों से जर्जर सामुदायिक भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को बिना सरकारी मदद के ही भवन का निर्माण कर समाज सेवा का आदर्श मिसाल पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...