लातेहार, दिसम्बर 4 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिले में लगातार गिरते तापमान और बढ़ते मौसमी संक्रमण का असर सबसे अधिक छोटे बच्चों पर दिखाई दे रहा है। पिछले 10 दिनों में बच्चों के बीमार होने के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को सदर अस्पताल की पहली पाली की ओपीडी में ही 20 से अधिक बच्चों का इलाज किया गया। इनमें अधिकांश बच्चों को सर्दी, खांसी, बुखार, गले में दर्द, कोल्ड डायरिया तथा निमोनिया जैसी समस्याओं की शिकायतें मिलीं। विशेषज्ञ डॉ. सरवन कुमार महतो ने बताया कि निमोनिया की स्थिति में बच्चों के फेफड़ों में कफ जमने लगता है, जिससे तेज बुखार और सांस लेने में घरघराहट की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में रोजाना 300 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जिनमें 30 से 40 बच्चे शामिल होते हैं। गंभीर स्थिति वाले बच्चों को ए...