मिर्जापुर, अक्टूबर 6 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा कलां के छात्रों के बीमार होने की सूचना पर डीएम पवन कुमार गंगवार ने रविवार की दोपहर विद्यालय पहुंच कर निरीक्षण किए। शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के लगभग एक दर्जन छात्र उल्टी दस्त से बीमार हो गए थे। सभी को उपचार के लिए पीएचसी पटेहरा में भर्ती कराया गया था। रविवार को समाचार पत्रों के माध्यम से इसकी जानकारी होते ही डीएम पवन कुमार गंगवार दोपहर में जवाहर नवोदय विद्यालय पहुँच कर सबसे पहले रसोई घर का निरीक्षण किए। उन्होंने बर्तन में रखी सब्जियों और अन्य खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराया। इसके बाद उन्होंने भोजन कर रहे छात्रों के बीच पहुँचकर छात्रों से भोजन के मेनू व गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। डीएम ने छत पर रखे पानी टंकी के ढक्कन को खुलवा कर पानी...