गाजीपुर, जनवरी 19 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले के मनिहारी, सदर और देवकली ब्लाक के कई गांवों में बच्चों के दिव्यांग होने की समाजसेवी सिद्धार्थ राय की शिकायत को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गंभीरता से लिया है। राज्यपाल के निर्देश पर विशेष कार्यधिकारी डॉ. सुधीर एम बोबड़े ने पत्र भेजकर जिला प्रशासन को कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस समस्या को समाजसेवी सिद्धार्थ राय ने उठाया था। शिकायतकर्ता सिद्धार्थ राय ने बताया कि फतेहुल्लापुर, हरिहरपुर, पठानपुर, हाला, शिकारपुर, धरी कला, अगस्ता, भोरहा, भिक्केपुर, तारडीह, गोला और रठूली सहित कई गांवों में जन्म के समय बच्चे पूरी तरह स्वस्थ होते हैं, लेकिन चार से छह महीने की उम्र में उन्हें अचानक तेज बुखार आ जाता है। बुखार ठीक होने के बाद बच्चों की मानसिक स्थिति प्रभावित हो जाती है और वे मानसिक रूप से अक्ष...