मेरठ, अगस्त 3 -- अलकनंदा धाम कॉलोनी में शनिवार सुबह सूबेदार की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची तो बताया गया कि बच्चों के बीमार रहने की वजह से महिला मानसिक रूप से परेशान थी। मूलरूप से फलावदा के दांदुपुर गांव निवासी विपिन पोसवाल राजस्थान के श्रीगंगानगर में सेना में सूबेदार पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी ज्ञानेश, दो बेटों के साथ अलकनंदा धाम कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही थी। शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे विपिन का भाई प्रशांत अलकनंदा धाम में बच्चों से मिलने आया था। उसने मकान के बाहर खड़े होकर ज्ञानेश को फोन मिलाया लेकिन कॉल रिसिव नहीं हुई। वह मकान की पहली मंजिल पर पहुंचा और कमरे का गेट खटखटाया। उसने जाली का दरवाजा तोड़कर देखा तो 38 वर्षीय ज्ञानेश का शव पंखे से लटका हुआ था। दूसरे कमरे में दोनों बेटे सो रहे थे। प्रशा...