कन्नौज, जून 7 -- कन्नौज। बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दंपति ने घर में घुसकर महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपित दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।गांव गुखरू निवासी सनोज पुत्र दयाराम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालता है। 1 जून की सुबह वह रिक्शा लेकर महादेवी गंगा घाट गया था। तभी गांव के ही बलवीर पुत्र दयाराम और उसके बच्चों के बीच विवाद हो गया। जिसको लेकर सनोज की पत्नी पिंकी ने शिकायत की। इसे बात पर नाराज बलवीर अपनी मां शीला व पत्नी मीना के साथ उसके दरवाजे पर पहुंच गया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर इन लोगों ने पिंकी पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जैसे-तैसे जान बचाकर वह घर के अंदर घुस गई। हमल...