किशनगंज, सितम्बर 22 -- दिघलबैंक एक संवाददाता । रविवार को दिघलबैंक थाना क्षेत्र के करूवामनी गांव में बच्चों के बीच हुए झगड़े ने देखते हीं देखते हिंसक रूप ले लिया और जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट में दोनों पक्षों के कुल 6 लोग घायल हो गए। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक लाया गया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिन पहले करूवामनी गांव के बगल में एक नदी की धार में गांव के कुछ बच्चे नहाने गए हुए थे। इस दौरान दो बच्चे किसी बात को लेकर आपस में लड़ने लगे। लड़ते - लड़ते एक बच्चा दूसरे बच्चे को पानी में डूबाने लगा। इस पूरी घटना की जानकारी जब बच्चे के परिजनों को मिली तो इसी बात को लेकर शनिवार से हीं दोनों पक्षों क...