पिथौरागढ़, नवम्बर 9 -- पिथौरागढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर बियरशिवा स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। बीते दिन विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि इसका उद्देश्य समाज के वंचित, कमजोर तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता, निशुल्क परामर्श व उनके अधिकारों की जानकारी देना है। संविधान सभी नागरिकों को समान न्याय का अधिकार देता है। बच्चों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...