रामगढ़, नवम्बर 16 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ रांची रोड स्थित स्कॉलर्स हाई विद्यालय में झारखंड के 25वें स्थापना दिवस वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को भव्य समारोह हुआ। पूरे दिन विद्यालय उत्साह, कला, संस्कृति और ज्ञानवर्धक गतिविधियों से सराबोर रहा। हिंदी एवं अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता, मनमोहक आर्ट गैलरी और आकर्षक मेले ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। दर्शकदीर्घा में अभिभावकों एवं आगंतुकों की लंबी कतारें इस उत्सव की सफलता का प्रमाण रहीं। मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि इस अवसर पर प्रतिष्ठित समाजसेवी अनंत सेठ , आशीष कटारिया ,आभास लुहारू वाला राजेश कश्यप, पी. एस. कालरा प्राचार्य (विकास नगर) का विशेष आगमन समारोह की गरिमा बढ़ाता रहा। निर्णायक मंडली में वाद-विवाद प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रतिष्ठितशिक्षाविदों की निर्णायक मंडली द्वारा किया गया...