मधुबनी, नवम्बर 28 -- पंडौल,एक संवाददाता। अयाची नगर युवा फाउंडेशन द्वारा बीते गुरुवार को मधुबनी-दरभंगा जिले के विभिन्न गांवों के 50 जरूरतमंद बच्चों के बीच स्कूल बैग और अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया। पहले से चिन्हित ऐसे बच्चों को चयनित किया गया था, जिनके परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं-किसी के पिता नहीं हैं तो किसी की माता, या घर में जीविकोपार्जन के साधन न के बराबर हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज लाभ, मनोज कंठ, दीपक झा, अभिषेक ठाकुर, मिथिलेश राय, आदित्य मंडल, रंजय राय, नीरज साहू, अर्जुन राय आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा। साथ ही यंगिस्तान फाउंडेशन के संस्थापक मिथिलेश झा के प्रति भी विशेष आभार व्यक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...