मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मोतीपुर। बरुराज थाना क्षेत्र के मनोहर छपरा गांव में बुधवार को क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों में विवाद हो गया। इस बीच के एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के दरवाजे पर चढ़कर महिला समेत दो लोगों जख्मी कर दिया। दोनों को मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने असमति खातून को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। इस बाबत जख्मी महिला के पुत्र मो. कैश ने गांव के ही अखिलेश महतो समेत चार पर थाना में शिकयत की है। थानेदार अभिषेक मिश्रा ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...