बिहारशरीफ, मार्च 20 -- बच्चों के बीच रंगोली, पेंटिंग समेत होंगी कई प्रतियोगितएं थरथरी, निज संवाददाता। स्थानीय पुरानी अस्पताल भवन में गुरुवार को बीडीओ गौरी कुमारी ने स्कूलों के प्राचार्यो के साथ बैठक की। शिक्षकों को बिहार दिवस की तैयारी करने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को बच्चों के बीच रंगोली, पेंटिंग, जनसंवाद, गणित ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, बच्चों को बीच फैंसी ड्रेस , संगीत, नाटक व क्विज प्रतियोगिताएं भी करायी जाएंगी। बच्चों को बेहतर तरीके से तैयारी कराने को कहा गया है। मौके पर बीईओ पुष्पा कुमारी, एचएम सर्वेश कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...