जहानाबाद, नवम्बर 21 -- कुर्था, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय निघवा में पाठ सामग्री का वितरण प्रधानाध्यापक डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद भास्कर के द्वारा किया गया। यह सामग्री बच्चों के उपयोग के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद बिहार सरकार पटना द्वारा निशुल्क वितरित किया गया। वर्ग 6 से 8 तक के बच्चे बैग और कॉपी पाकर बहुत खुश नजर आ रहे थे। प्रधानाचार्य डॉक्टर भास्कर ने पठन-पाठन सामग्री के उपयोगिता पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालय के बच्चे काफी गरीब होते है जबकि उनमें प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं होती है। उन्हें सिर्फ मोटिवेट करने की आवश्यकता होती है। मौके पर वर्ग शिक्षक सतीश कुमार पांडेय ने बच्चों को बैग को संभाल कर रखने एवं कॉपी का गृह कार्य एवं उन उपयोग में लाने की सलाह द...