कोडरमा, नवम्बर 17 -- डोमचांच। डोमचांच प्रखंड के ढोढाकोला पंचायत स्थित पसिया और चक गांव में समर्पण संस्था द्वारा सोमवार को 70 बच्चों के बीच पोषण जागरुकता कार्यक्रम के तहत दूध-बिस्कुट सहित विभिन्न प्रकार के पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाना और समुदाय में पोषण के महत्व को रेखांकित करना था। कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया सीता देवी, उपमुखिया रामू सिंह, पंचायत सहायक भीखू सिंह और अनिल सिंह उपस्थित रहे। शुरुआत में मुखिया सीता देवी स्वयं छोटे बच्चों को दूध पिलाते हुए दिखाई दीं। यह दृश्य उपस्थित लोगों के लिए भावुक और प्रेरणादायक रहा, जिसे समुदाय ने खूब सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...