हाजीपुर, सितम्बर 24 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय जाफरपट्टी में मंगलवार को कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के बीच सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए स्कूल बैग,कॉपी का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार ने किया। सामग्री वितरण का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों किया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक शर्मा, प्रभारी मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, सरपंच अमरनाथ भगत, पंचायत समिति सदस्य अजय सिंह, अशोक सिंह, रवि कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग के छात्र सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस पहल का उद्देश्य बच्चों को शैक्षणिक संसाधनों से सशक्त बनाना है। नए बैग और कॉपियां पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौ...