रुडकी, अप्रैल 4 -- सरकारी स्कूलों में पाठ्य पुस्तक का वितरण शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी केवल पांच विषयों की ही किताबें आई हैं। एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। लेकिन विभाग की ओर से दी जाने वाली निशुल्क पुस्तक के बच्चों को नहीं मिल पाई है। इससे पढ़ाई शुरू करने में काफी परेशानी हो रही है। हालांकि अभिभावकों के अनुरोध पर जिला पाठ्य पुस्तक भंडार केंद्र में गुरुवार को किताबों की पहली खेप पहुंच गई थी। इसके बाद शुक्रवार से स्कूलों में किताबों का वितरण शुरू कर दिया गया है। ब्लॉक रुड़की के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 15 आदि में किताबें वितरित की गई। जिला पाठ्य पुस्तक भंडार केंद्र प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि जल्द ही अन्य विषयों की किताबें आ जाएगी। इसके बाद स्कूलों को किताबें वितरित कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दु...