हरदोई, नवम्बर 14 -- जिलाधिकारी सहित बच्चों के बीच पहुंचे सभी प्रशासनिक एवं जिला स्तरीय अधिकारी हरदोई, संवाददाता। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर जनपदभर में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला प्रशासन, विकास विभाग तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के अधिकारी सुबह से ही परिषदीय विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों के साथ कार्यक्रमों में शामिल हुए और उनके साथ समय बिताया। जिलाधिकारी अनुनय झा टडियावां विकासखंड के कंथाथोक परिषदीय विद्यालय पहुंचे। यहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसके बाद जिलाधिकारी ने उनके बीच बैठकर बाल दिवस का महत्व बताया। उन्होंने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को स्टेशनरी, कला सामग्री एवं मिठाई के पैकेट उपहार के रू...