बक्सर, अप्रैल 20 -- अग्नि सुरक्षा स्कूली बच्चों के बीच निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन अग्नि सुरक्षा संबंधित जानकारी प्रसारित करने का संकल्प लिया गया बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन यानी रविवार को शहर के हेरिटेज विद्यालय के छात्रों के बीच अग्नि सुरक्षा उपाय सहित जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को एलपीजी गैस सिलेंडर से लगने वाली आग को बुझाने की व्यवहारिक विधि का प्रदर्शन करके समझाया गया। साथ ही निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता भी बच्चों के बीच कराई गई। जिसका विषय, 'एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्जवलित करें थी। इसके जरिए छात्रों को अग्नि दुर्घटना, सुरक्षा व आवश्यक सतर्कता के बारे में गहराई से सोचने और समझ विकसित करने के लि...