आशीष दीक्षित, जून 28 -- बच्चे की देह से अकारण बदबू आती है तो आप साबुन नहीं बल्कि दवा ढूंढ़िए। क्योंकि यह गंध फिनाइलकेटोन्यूरिया (पीकेयू) बीमारी की निशानी भी हो सकती है। शिशु में होने वाले इस जन्मजात रोग से 95 फीसदी माता-पिता अनजान हैं। दुर्लभ बीमारी को लेकर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सर्वे में ऐसी कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ एसके गौतम के अनुसार, फिनाइलकेटोन्यूरिया (पीकेयू) बीमारी बेहद खतरनाक है लेकिन इसके प्रति जागरूकता की बेहद कमी है। उन्होंने बताया कि पीकेयू अनुवांशिक बीमारी है, जो माता-पिता से नवजात में पहुंचती है। इसमें शरीर फिनाइलएलानिन नाम के अमीनो एसिड को सही तरीके से तोड़ नहीं पाता। टायरोसिन में बदलने की क्षमता नहीं होती है, जिससे मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। यदि इलाज न कि...