दरभंगा, जून 1 -- दरभंगा। जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी हुई। शिक्षा विभाग में राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित करने का निर्देश जारी किया था। इसी निर्देश के आलोक में जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर एचएम व प्रभारी शिक्षकों को निर्देश जारी किया गया था। इस निमित्त 31 मई को जिले के सभी सरकारी प्रारंभिक व उच्च विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी हुई। तकरीबन सभी विद्यालयों में अभिभावकों ने प्रधानाध्यापकों व सहायक शिक्षकों से इस संगोष्ठी के निमित्त कई प्रश्न पूछे तथा जानकारियां ली। मालूम हो कि सरकार की ओर से संगोष्ठी में अभिभावकों को दी जाने वाली जानकारी से संबंधित निर्देश पूर्व में ही जारी कर दिये गये थे। विभाग की ओर से पूरे...