रांची, जुलाई 13 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा ऑफिसर्स क्लब में रविवार को डीएवी खलारी के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में रांची रेंज की डीआईजी संध्या रानी मेहता मुख्य अतिथि के रूप में और एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। अन्य अतिथियों में सीआईएसएफ कमांडेंट कमलेश चौधरी, जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, मुखिया पारस उरांव, चूरी और रोहिणी परियोजना पदाधिकारी और डालसा के प्रतिनिधि शामिल थे। मौके पर मुख्य अतिथि डीआईजी संध्या रानी मेहता ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों से ज्यादा उनके अभिभावकों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है। उन्होंने पढ़ाई को सफलता की कुंजी बताया और कहा कि अभिभावकों को भी पढ़ाई के प्रति जागरूक रहना होगा। संध्या रानी मेहता ने बच्चों के बी...