गुमला, सितम्बर 13 -- गुमला प्रतिनिधि। डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष फोकस करते हुए पोषण ट्रैकर ऐप,आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन और बच्चों के हाइट-वेट की नियमित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीसी ने सेम-मेम बच्चों के लिए विशेष ड्राइव चलाने और उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच कराने पर जोर दिया। उन्होंने महिला पर्यवेक्षिकाओं से वास्तविक तस्वीर साझा करने को कहा। पोषण ट्रैकर ऐप की समीक्षा करते हुए डीसी ने प्रदर्शन में सुधार लाने और सभी बच्चों का डेटा शत-प्रतिशत अपडेट सुनिश्चित करने की हिदायत दी। चैनपुर प्रखंड के 17 बच्चों की एंट्री लंबित रहने पर डीसी ने नाराजगी जताई और सेविकाओं को समय पर एंट्री पूर...