अमरोहा, जुलाई 12 -- डीएम निधि गुप्ता ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में पोषण अभियान के तहत गठित जिला पोषण समिति की बैठक ली। पोषण अभियान के निर्धारित बिंदुओं पर समीक्षा की। 15 जुलाई से शुरू होने वाले संभव अभियान की जानकारी दी। डीएम ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य कुपोषित और कम हाइट वाले बच्चों को चिन्हित कर उनकी डाइट में सभी पोषक तत्व देकर कुपोषित श्रेणी से बाहर निकालना है। अभियान के तहत 100 ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी नामित कर सही से वजन व लंबाई नापने के लिए निर्देशित किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सैम एवं मैम बच्चों के यहां आशा, एएनएम के साथ नियमित भ्रमण करने का निर्देश दिया। चिन्हित कुपोषित बच्चों को स्वस्थ करने के उद्देश्य से गाय सुपुर्द की जाए व गाय के भरण पोषण के लिए शासन से निर्धारित धनराशि भी उपलब्ध कराई जाए। सभी बीडीओ क...