मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुर के बच्चों के पेट में जिआर्डिया नाम का कीड़ा मिला है। एसकेएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के गैस्ट्रो विभाग में जांच के दौरान यह कीड़ा मिला है। गैस्ट्रो विभाग के अध्यक्ष डॉ अमितेश ने बताया कि जिआर्डिया कीड़ा आम कीड़ा नहीं है। यह एक दुर्लभ कीड़ा है जो सभी के पेट में नहीं मिलता है। बताया कि बच्चों के अलावा यह बड़े लोगों के पेट में भी मिला है। यह कीड़ा काफी छोटा होता है और आंत में चिपका रहता है। इसका आकार माइक्रोन में होता है, इसलिए जांच में जल्दी पकड़ में नहीं आता है। इसकी जांच के लिए मरीजों की इंडोस्कोपी से लेकर बायोप्सी भी करनी पड़ रही है। तेजी से वजन घटाता है जिआर्डिया कीड़ा गैस्ट्रो विभाग के अध्यक्ष ने बताया कि जिआर्डिया का कीड़ा तेजी से वजन घटाता है। जिन बच्चों और व्यस्क...