बेगुसराय, मई 12 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अगल विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों की पोशाक व छात्रवृति राशि गलत खाते में चले जाने का मामला सामना आया है। इससे बच्चे व अभिभावक ठगे महसूस कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर कन्या प्राथमिक विद्यालय, परोडा मध्य विद्यालय सहित कई विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के पिता के नाम व खाते में व्यापक गडबड़ी के कारण यह गडबड़झाला हुआ है। इसको लेकर कई जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रखंड शिक्षा विभाग से शिकायत भी की है। लेकिन विद्यालयों के एचएम व शिक्षा विभाग इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में समस्तीपुर के सामाजिक कार्यकर्ता चंदन चौरसिया ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित स्थानीय सांसद को आवेदन देकर इसकी जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग...