फतेहपुर, मई 6 -- फतेहपुर। नए शैक्षिक सत्र का आगाज हुए एक माह बीत चुका है। स्कूल चलो अभियान के बीच परिषदीय स्कूलों में छात्र नामांकन असली चुनौती साबित हो रहा है। हालांकि पहले माह बड़ी संख्या में नव नामांकन हुए हैं लेकिन विभाग अभी लक्ष्य से दूर है। सूत्र बताते हैं कि शिक्षकों को डीबीटी, आनलाइन प्रशिक्षण, यू डायस समेत अन्य विभागीय कार्यों को मोबाइल पर करते देख लोगों में नकारात्मक धारणा बनने लगी है जिसका प्रभाव नामांकन पर दिख सकता है। बीते शैक्षिक सत्र में भी छात्र नामांकन में कमी देखी गई है। कई ब्लॉकों में बीते सत्रों के मुकाबले छात्र संख्या कम रही। विभाग ने कुछ समय पहले हेडमास्टरों को बीते वर्ष के यू डायस आंकड़ों के बराबर फीडिंग करने की चेतावनी दी थी लेकिन जब छात्र नामांकन ही नहीं है तो फीडिंग कैसे की जाए। जानकार यह भी बताते हैं कि स्कूलों मे...