बेगुसराय, फरवरी 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आरटीई के तहत निजी स्कूल में 25 गरीब बच्चों का नामांकन ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन होगा। इसके लिए आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है। 15 फरवरी को बच्चों के आवेदनों के सत्यापन की अंतिम तिथि निर्धारित है। ऐसे में अभिभावक आवश्यक दस्तावेज के साथ संबंधित बीआरसी में संपर्क कर सकते हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक आवेदनों के सत्यापन के बाद बचचों को निजी विद्यालय आवंटित किया जाएगा। इसके बाद वर्ग प्रथम में निजी विद्यालय की ओर से नामांकन लिया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...