बगहा, दिसम्बर 5 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिन बच्चों का अभी विद्यालय में नामांकन नहीं हुआ है वे शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं ऐसे में शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों को शिक्षा मिल सके इसके लिए घर-घर जाकर शिक्षा विभाग द्वारा सर्वे किया जाएगा विभाग में इसकी तैयारी शुरू कर दी है।इसके तहत विद्यालय से बाहर 06-14 व 15-19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान के लिए गृह वार सर्वेक्षण किया जाएगा। बच्चों के मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार 06-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। बावजूद विभिन्न परिस्थितियों की वजह से कई बच्चे अपने इस मौलिक अधिकार से वंचित रह जाते हैं। विद्यालय से बाहर के बच्चों को चिन्हित करने के लिए गृह वार सर्वेक्षण किया जाएगा।जिसमें विद्यालय से बाहर के 06-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों की पहचान कर...