गढ़वा, मई 2 -- रमना, प्रतिनिधि। मड़वनियां पंचायत सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को स्कूल रुआर कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, बीडीओ विकास पांडेय, मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा, रमना मुखिया दुलारी देवी व सिलीदाग मुखिया अनिता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि विभागीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के संचालन व विशेष सुविधा मिलने के बावजूद बच्चों के नामांकन और ठहराव में अपेक्षित सुधार नहीं होना चिंता का विषय है। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि बच्चे, शिक्षक, अभिभावक और समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित कर ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उसके लिए उन्होंने विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन ईम...