मऊ, अगस्त 5 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में लगातार कम छात्र उपस्थिति वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिलाधिकारी ने कम उपस्थिति वाले प्रधानाध्यापकों को बच्चों का नामांकन और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें एवं बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार शैक्षिक गतिविधियों में शामिल करें, जिससे बच्चों का मन विद्यालय में लगे एवं उनमें शिक्षा के प्रति लगाव उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नामांकन एवं छात्र उपस्थिति बढ़ाने के किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्र नामांकन बढ़ाने तथा छात्र उपस्थित 90 प्रतिशत से ऊपर वाले विद्या...