नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- छोटे बच्चों की परवरिश में कई बार मदर्स नानी-दादी वाले नुस्खे अपना लेती हैं। इनमें से कई नुस्खों के पीछे कोई वैज्ञानिक आधार होता ही नहीं है। छोटे बच्चे जो वैसे भी काफी नाजुक होते हैं, उनकी देखभाल में की गई ये गलतियां कई बड़ी परेशानियों की वजह बन सकती हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि मम्मियां बच्चों की नाक और कान में तेल डाल देती हैं। ऐसा कहा जाता है कि इससे नाक बंद नहीं होती और कान में तेल डालने से मैल निकल जाता है। लेकिन क्या वाकई इस बात में कोई सच्चाई है? आइए जानते हैं बच्चों के स्पेशलिस्ट डॉ रवि मालिक का इसपर क्या कहना है।बच्चों के नाक-कान में तेल डालें या नहीं? बच्चों के स्पेशलिस्ट डॉ रवि कहते हैं कि आपको भूलकर भी बच्चे के नाक या कान में तेल नहीं डालना चाहिए। कई माताएं सरसों का तेल बच्चों के नाक-कान में डाल देती है...