बक्सर, मई 3 -- तैयारी जिले में 5 मई से लगाया जाएगा हर प्रखंड में शिविर आशा और आंगनबाड़ी सेविका से भी लेनी है मदद बक्सर, हमारे संवाददाता। यदि कोई बच्चा दिव्यांग है। तो उसके प्रमाणिकरण के लिए हर प्रखंड में शिविर लगाया जा रहा है। प्रमाणिकरण सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद बच्चों को सरकार की ओर से चल रही कई योजनाओं को लाभ मिलेगा। इससे उन्हें जोड़ा जाएगा। डीएम के निर्देश के अनुसार पांच मई को सदर व इटाढ़ी प्रखंड में लगाया जाएगा। सात मई को राजपुर व चौसा में लगाया जाएगा। आठ मई को ब्रह्मपुर व चौगाईं, नौ मई को सिमरी व चक्की, 10 मई को डुमरांव तथा 13 मई को नावानगर व केसठ में लगाया जाएगा। इस शिविर को सफल बनाने के लिए डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि प्रखंडों के बीच रोस्टर का निर्धारण करते हुए 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों का यथाशीघ्र पह...