शाहजहांपुर, मई 5 -- बच्चों के खानपान की गलत आदतों के कारण तमाम रोग उत्पन्न हो जाते हैं, उनमें से एक है दांत में रोग लगना। छोटे बच्चों के दांतों में रोग लगने का कारण कहीं न कहीं उनकी मां भी होती हैं। अक्सर मां द्वारा निपुल वोतल लगाकर छोड़ देती हैं तथा बच्चे के दूध पीने के बाद वैसे ही बच्चे को सुला देती हैं। इससे बच्चों के मुंह में जीवाणु कैविटी के रूप में फैल जाते हैं। जिससे बच्चों को कैविटी सहित कीड़े लगना आदि रोग लग जाते हैं। इन दिनों ज्यादातर बच्चों के दूध के दातों में कीड़ा लगने के मामले सामने आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में 15 सौ मरीजों में करीब 150 पर्चे तो दांत संबंधित बनते हैं। जिसमें से बच्चों के मामले रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक बच्चों का इलाज कर सावधानी बरतने के लिए अभिभावकों को जागरूक भी कर रहे हैं। डाक्टरों के अनुसार बच्चों ...