बुलंदशहर, जून 21 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जलीलपुर में एक महिला पर पड़ोसियों द्वारा तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बच्चों द्वारा दरवाजा बजाने को लेकर महिला पर हमला बोल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव जलीलपुर निवासी राशिद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन रेशमा दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी में रहती है। वह अपने दोनों बच्चे अलिजा और हसनैन के साथ अपने मायके जलीलपुर में आई हुई है। उसके दोनों बच्चों ने गली में खेलने के दौरान अपने पड़ोसी कमरू के घर का दरवाजा बजा दिया। इसी बात को लेकर कमरू और उसके दोनों बेटे हाथों में लाठी डंडे में तलवार लेकर उसके घर में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। जब रेशमा ने विरोध किया तो उन सबने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर...