मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- - रोटरी क्लब ऑफ आम्रपाली ने किया मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ आम्रपाली की ओर से शुक्रवार को जूरन छपरा स्थित एक अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य गर्भावस्था, प्रसव और प्रसव के बाद महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार लाना है। साथ ही जन्म से लेकर किशोरावस्था तक बच्चों के स्वास्थ्य और विकास में भी सुधार लाना है। कार्यक्रम में अक्सर प्रसवपूर्व देखभाल, प्रसवोत्तर देखभाल, टीकाकरण, पोषण सहायता और परिवार नियोजन सहित कई सेवाएं शामिल होती हैं। इनका लक्ष्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर और रुग्णता को कम करना, स्वस्थ गर्भधारण और जन्म को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे अपनी पूर्ण विकास क्षमता प्राप्त करें। इस अवसर पर स्त्र...