नई दिल्ली, अगस्त 7 -- बच्चों को सुबह टिफिन में हर दिन कुछ नया और टेस्टी बनाकर देना हर मां के लिए किसी कठिन टास्क जैसा होता है। बच्चे नॉर्मल खाने को टिफिन में ले नहीं जाना चाहते और सुबह-सुबह टाइम लगने वाली रेसिपी बनाना मुश्किल होता है। ऐसे में ये झटपट बन जाने वाली रेशमी पराठे की रेसिपी को जरूर नोट कर लें। जिसे बच्चे टिफिन ले जाना पसंद करेंगे और साथ ही पूरा लंच फिनिश करके ही आएंगे। साथ ही इसे घर के बड़े भी आराम से खा लेंगे। तो जान लें शेफ पंकज भदौरिया की ये रेशमी पराठे की रेसिपी।रेशमी पराठे बनाने की सामग्री 3-4 उबले आलू नमक स्वादानुसार चिली फ्लेक्स जीरा एक चम्मच बारीक कटी हरी मिर्च बारीक कटी हरी धनिया एक कप आटा दो चम्मच तेलरेशमी पराठे बनाने की रेसिपी -इन पराठों को बनाने में बहुत सारी सामग्री की जरूरत नहीं पड़ती इसीलिए झटपट बन जाती है और बच्...