नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- त्योहारों की छुट्टियों के बाद बच्चों के स्कूल खुल रहे हैं। साथ ही बच्चों के टिफिन में हर दिन कुछ नया और टेस्टी देने की डिमांड भी स्टार्ट हो गई है। ऐसे में मॉम्स की मुश्किल बढ़ जाती है कि सुबह के समय फटाफट बन जाने वाली डिश जो ना केवल बच्चों को टेस्टी लगे बल्कि वो हेल्दी भी हो। ऐसे में ये पनीर डोनट्स की रेसिपी को नोट कर लें। जिसे बनाना आसान है और ये प्रोटीन पैक भी है। तो बस फटाफट से नोट कर लें पनीर डोनट्स बनाने की ये रेसिपी।पनीर डोनट्स बनाने की सामग्री 200 ग्राम पनीर 2 उबले हुए आलू आधा कप पोहा नमक स्वादानुसार चिली फ्लेक्स एक चम्मच ओरेगेनो एक चम्मच पानी गेंहू का आटा ब्रेड क्रम्ब्सपनीर डोनट्स बनाने की रेसिपीसबसे पोहे को अच्छी तरह से धोकर पानी को पूरी तरह से छान लें। अब पोहे को 5 मिनट के लिए छोड़ दें। जिससे कि ये पोहे ...