बाराबंकी, मई 19 -- सुबेहा। थाना क्षेत्र के बनकोट मजरे किरसिया गांव में बच्चों के विवाद में बड़ों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्ष के चार लोगों को चोट लगी है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बनकोट गांव निवासी बबऊ व रामलाल घर के बच्चे शनिवार शाम पड़ोस स्थित एक वैवाहिक समारोह में शामिल थे। वहीं पर दोनों घरों के बच्चों ने आपस में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों घरों की लोग इसमें शामिल हो गए। लेकिन सामाजिक लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया। लेकिन रात में दोनों पक्ष फिर से आमने सामने आ गए। सूचना पाकर रात में पहुंची 112 डायल पुलिस ने दोनों परिवारों को समझा बुझाकर शांत कर दिया। लेकिन रविवार की सुबह फिर से दोनों पक्ष में विवाद शुरू हो गया। जिसमें उनके बीच लाठियां चलीं। इसमें रामलाल, सविता व प्रियांशी और शिवबक...