पीलीभीत, फरवरी 17 -- दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव टेहरी निवासी पूरनलाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसके बच्चे और पड़ोसी भूपराम, लेखराज और मुकेश के बच्चे आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। जिसे देखकर उसकी पत्नी सुशीला देवी बच्चों को बचाने गई। जिस पर भूपराम, लेखराज और मुकेश ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया है। जिससे उसके शरीर में गुम चोटें आई हैं। पूरनलाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भूपराम, लेखराज और मुकेश निवासी टेहरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। कोतवाल दिगंबर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...