छपरा, जुलाई 22 -- दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर रेपुरा चौधरानी बाग गांव की घटना घायल पांच लोगों को दिघवारा पुलिस द्वारा इलाज के लिए देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा पहुंचाया गया पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिकी के बाद किया गिरफ्तार दिघवारा, निसं। थाना क्षेत्र के सैदपुर रेपुरा चौधरानी बाग गांव मे सोमवार की देर रात बच्चों के झगड़े के बीच दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और इस घटना में दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से रहने का आग्रह किया। उधर इस घटना की खबर मिलने के बाद ग्रामीण एसपी संजय कुमार,सोनपुर एसडीओ स्निग्धा नेहा,एसडीपीओ प्रीतेश कुमार व सीओ मिट्ठू प्रसाद ने मौके प...