मुजफ्फर नगर, जुलाई 12 -- बच्चों के झगडे में एक महिला की उसकी जेठानी ने डंडों से पिटाई कर दी जिससे वह लहुलूहान हो गई। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। छपार के मजरा गांव जयभगवानपुर निवासी मिथुन की पत्नी दीपा ने शनिवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि दोपहर के समय उसका बच्चा जेठानी नीलम के बच्चों के साथ खेल रहा था किसी बात उनमें झगडा हो गया, जिस पर उन्होंने मेरे बच्चे की पिटाई कर दी उसने घर आकर बताया तो पीछे से जेठानी भी हाथ में डंडा लेकर आ गई और उसने डंडे से पिटाई कर दी, जिससे दीपा लहुलूहान हो गई। पीड़िता ने उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...