संवाददाता, जून 26 -- गोरखपुर में बच्चों के झगड़े में बड़ी वारदात हो गई। जिले के खजनी क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बुधवार रात सराफा व्यापारी और उसके बेटे को गोली मार दी गई। पेट में गोली लगने से पिता-पुत्र घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। आरोपी और उसके परिजन घर छोड़कर फरार हैं। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। सर्राफ द्वारा सोमवार को हुई मारपीट की शिकायत थाने में करने पर वारदात की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की हैं। भगवानपुर के उमेश जायसवाल (उम्र 45 वर्ष) की बड़दाड़ चौराहे पर जायसवाल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। एक सप्ताह पहले वॉलीबॉल खेलने के दौरान उनके बेटे रोहन (उम्र 20 वर्ष) का गांव के दुर्गा उर्फ बबलू सिंह के घर के बच्चों से विवाद हो गया था। तब म...