फरीदाबाद, जनवरी 28 -- -वारदात के दौरान बच्ची अपने भाई व पड़ोसी बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी -खेलने के दौरान हुई लड़ाई में पड़ोसी बच्चों ने अपने चाचा व अन्य परिजनों को बुला लिया फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। गांव सिरोही में भाई के साथ खेल रही चौथी कक्षा की छात्रा को पड़ोसियों ने जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। उसकी पहचान नौ वर्षीय नासीज के रूप में हुई है। घर के बाहर खेलने के दौरान उसकी पड़ोसी बच्चों से लड़ाई हो गई थी। इस रंजिश में पड़ोसी बच्चों के परिजनों ने वारदात को अंजाम दिया। धौंज थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार नौ वर्षीय नासीज अपने परिवार के साथ गांव सिरोही में रहती थी। वह पास स्थित राजकीय स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ रही थी। पिता साकिर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 23 जनवरी को शाम करीब छह ब...