रुद्रपुर, सितम्बर 29 -- किच्छा। बच्चों के झगड़े में एक पक्ष के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। गगन कालरा पुत्र खैराती लाल निवासी वार्ड 16 ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 14 सितंबर को उनके बच्चों का अन्य बच्चे से झगड़ा हो गया था। आरोप है कि इस बात की रंजिश मानते हुए उस बच्चे के माता पिता व अन्य लोगों ने मुख्य बाजार में गगन के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में उसे गंभीर चोट लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...