फरीदाबाद, मई 30 -- पलवल,संवाददाता। बच्चों के मामूली झगड़े को लेकर हुई पंचायत में झगड़ा करने और पंचायत के बाद रात्रि में घर में घुसकर हमला करने व जान से मारने की नियत से गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। बहीन थाना पुलिस ने घायल की शिकायत के आधार पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बहीन थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार, अंधोप गांव निवासी रणजीत ने दी शिकायत में कहा है कि 28 मई उसके बेटे राहुल को गांव के ही निवासी घनश्याम ने गाली दी, विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके राजीनाम के लिए पंचायत हुई तो पंचायत में ही अन्नू रावत, संदीप, मोहन व राहुल ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि कल का सूरज नहीं देखने देंगे। जिसको लेकर पंचायत ने उनको धमकाया भी, लेकिन उसकी बावजूद आरोपियों ने पंचायत में...