शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मामूली बात से नाराज जेठानी ने पति और भाई के साथ मिलकर देवरानी पर हमला बोल दिया। ताबड़तोड़ चाकू से वार से देवरानी बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी जेठानी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ये घटना बंडा क्षेत्र का है। बाबा चरनदास कॉलोनी के रहने वाले रामरतन ने बताया कि सोमवार शाम को उसकी 23 साल की पत्नी सोनी देवी ने भाई मुकेश के बच्चों को झगड़ा करने पर डांट दिया था। इसे लेकर भाभी नन्ही देवी झगड़ा करने लगी। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ लिया और दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। आरोप है कि इस बीच नन्ही देवी ने पति ...