बहराइच, मई 27 -- बहराइच,संवाददाता। माध्यमिक स्कूलों में चल रहे समर कैंप का मंगलवार को डीआईओएस मनोज कुमार अहिरवार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंजीयन के सापेक्ष बच्चों की समर कैंप में उपस्थिति न होने पर नाराजगी जताई। जलपान की बात को छात्र पूरी तरह से नकार गए। इस पर प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। तीन दिनों में जवाब न मिलने पर शासन को रिपोर्ट भेजने की चेतावनी दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज भग्गड़वा का निरीक्षण किया गया। अभिलेखों में 276 छात्रों के पंजीकरण किया जाना दर्शाया गया था, लेकिन मौके पर सिर्फ 15 छात्र ही उपस्थित मिले। उपस्थित छात्र-छात्राओं को शासन की ओर से प्रति छात्र 15 रुपए के हिसाब से बजट भी मुहैया कराया गया है, लेकिन छात्रों ने बताया कि उन्हें कुछ भी जलपान के लिए नहीं दिया जा रहा है। इ...