जयपुर, नवम्बर 8 -- जयपुर के स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर 9 साल की बच्ची अमायरा की मौत के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। आरोप है कि बच्ची को स्कूल में परेशान किया जा रहा था। स्कूल प्रशासन से इस बारे में शिकायत भी की गई थी लेकिन उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। ये आरोप बच्ची के माता-पिता ने लगाया। उनका कहना है कि बच्ची को उसके क्लास में पढ़ने वाले बच्चे परेशान करते थे। टीचर से इस बारे में शिकायत भी की गई थी लेकिन फिर भी उन्होंने कुछ नहीं किया। उन्होंने सभी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया। हादसे वाले दिन भी बच्ची ने शिकायत की थी लेकिन कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अमायरा की मां शिवानी मीणा ने बच्ची का एक ऑडियो भी रिकॉर्ड किया था जिसमें वह कह रही थी कि वह स्कूल नहीं जाना चाहती। मां ने ये ऑडियो उसकी क्वलास टीचर ...