श्रावस्ती, सितम्बर 5 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पूर्व राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में पूरे जिले में मनाई गई। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया। साथ ही समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष ने शिक्षकों के घर जाकर अंगवस्त्र देकर सभी को सम्मानित किया। पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने शुक्रवार को गुरुओं का सम्मान किया। उन्होंने अपने आवास पर कई शिक्षकों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के चरित्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका सर्वोपरि होती है। एक अच्छे शिक्षक की विद्यार्थियों, समाज और देश की शिक्षा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। लोग, समाज और ...