सिमडेगा, अप्रैल 7 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। होली फैमिली स्कूल में प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मौके पर डीसी अजय कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर अंतोनी अरुल राजा ने डीसी को शॉल ओढ़ाकर एवं मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर स्कूल के बच्चों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई। मौके पर डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा जो स्कूलों में दी जाती है उसका कुछ उद्देश्य होता है। मौके पर उन्होंने छात्रों के चरित्र निर्माण पर भी विशेष फोकस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों का कौशल का विकास करना है यह लर्निंग का पाठ है। जो संरचनात्मक स्कूल होते है। उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों को घर से ही उनके चरित्र निर्माण करने की बात कही। मौके पर डीसी ने वार्षिक परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान...